Breaking News

सराहनीय पहल : परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

महोबा/कबरई । कोरोना वायरस के संक्रमण के अंदेशे के चलते समस्त विद्यालय बंद हैं । लेकिन जिले में परिषदीय विद्यालयों में भी ऑनलाइन कक्षा चलाने की पहल शुरू हो गई है । जिले के प्राथमिक विद्यालय सिचौरा विकासखंड कबरई (महोबा) के सहायक अध्यापक श्री अशोक कुमार शुक्ला ने इस अभियान को शुरू किया है । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कवि “चेतन” नितिन खरे का सिचौरा पैतृक गांव है । इसलिए वो बताते हैं कि श्री शुक्ला जबसे इस विद्यालय में आए हैं; तब से इस विद्यालय का भौतिक परिवेश और शिक्षा का माहौल दोनों ही बदल गया है ।

अशोक कुमार शुक्ला नवाचार के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी वजह से विद्यालय कई प्रतियोगिताओं में जिले में अपना नाम कमाता रहा है । लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसलिए उन्होंने बच्चों व अभिभावकों के साथ एक व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाया है । बच्चों को व्हाट्सएप के जरिए व वीडियो कॉलिंग से पढ़ाने की योजना बनाई है । व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्होंने बच्चों को नए कक्षा की पुस्तकों की पीडीएफ ग्रुप में भेजकर डाउनलोड करने व दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी कहा है । ग्रामीण अंचल होने की वजह से अभिभावकों को समझाने काफी शुरुआती परेशानी अाई किन्तु श्री शुक्ला के निरंतर प्रयास से सफलता मिली है । अब बच्चे दीक्षा एप की सहायता से सभी विषयों को आसानी से वीडियो के माध्यम से अपने मोबाइल में भी पढ़ रहे हैं ।

साथ ही वह प्रतिदिन बच्चों को सभी विषयों के कुछ प्रश्नों को करने के लिए विद्यालय व्हाट्सएप ग्रुप में देते हैं । बच्चे अपनी कॉपी पर प्रश्नों को हल करके उसकी फोटो खींचकर पुनः विद्यालय व्हाट्सएप ग्रुप में डाल देते हैं । जिससे उनकी कॉपी चेक कर दी जाती है । उनको वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान भी दिया जाता है । बच्चे एवं अभिभावक इस पहल से काफी उत्साहित हैं । परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का ऐसा माहौल तारीक के काबिल है । ऐसे अध्यापक जब तक परिषदीय विद्यालय में रहेंगे; प्रतिभाओं को देश विदेश में अपना कौशल दिखाने से कोई नहीं रोक सकता।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...