Breaking News

देश में कोरोना विस्फोट, चौबीस घंटे में सामने आये 40 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस अब विस्फोटक रूप लेता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 40425 नए मामले सामने आए हैं.

जिसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 1118043 तक पहुंच गया है. इसे अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 676 लोगों की जान गई है और देशभर में अबतक इस वायरस की वजह से कुल 27497 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 22664 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस वायरस से देश में 700086 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग हो रही है और दुनियाभर में अमेरिका तथा रूस के बाद भारत सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला देश है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार रविवार को देश में 2.56 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.40 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली : चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे ...