Breaking News

स्वास्थ केंद्र के बाद कोरोना संक्रमण पहुंचा कोतवाली

बछरावां/रायबरेली। स्वास्थ्य केंद्र के बाद कोरोना संक्रमण कोतवाली तक पहुंच गया है। अभी कुछ दिनों पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्टाफ के कई मरीज मिले थे जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। वही शनिवार को कोरोना स्थानीय थाने तक पहुंच गया। थाने के एक मरीज समेत कस्बेें मे अचानक 5 नए मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

एकाएक पांच लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से इस महामारी के प्रति लोग अत्यंत भयभीत हो गए हैं । कोविड-19 स्वास्थ्य प्रभारी प्रभात मिश्रा ने बताया कि थाने के एक मरीज समेत कस्बे में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें कुल 2 महिलाएं एवं तीन पुरुष सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से एक महिला पहले से ही स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर दयानंद पीजी कॉलेज में क्वॉरेंटाइन थी। वह स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी बताई जा रही है।

फिलहाल सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भेज दिया गया है। एवं उनके परिवार वालों को भी कोरनटाइम करते हुए उनका भी कोविड-19 परीक्षण हुए सैंपल भेजा जाएगा। विभाग द्वारा लगातार दिन प्रतिदिन कोविड-19 के परीक्षण कैंप द्वारा लगाकर किए जा रहे हैं लोगों को इस बीमारी के प्रति अत्यंत सचेत रहने की आवश्यकता है। वहीं स्थानीय थाने को भी बैरिकेटिंग लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज और मांस्क लगाने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...