रायबरेली। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के महानंदपुर गांव में एक मकान से अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से अवैध देशी रिवाल्वर और तमंचे के अलावा कारतूस और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए है। मौके से एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते सीओ सिटी आरपी शाही ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह,एसएसआई संजय सिंह और एसआई देवेंद्र अवस्थी ने पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली के महानंदपुर गांव में एक मकान की घेराबंदी की।मकान को चारों ओर से घेर कर पुलिस ने अवैध असलहा बना रहे रामू बाजपेयी उर्फ रामप्रताप उर्फ लल्लू विष्वकर्मा पुत्र श्रीपाल निवासी यौहन थाना हथगांव फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर गांव महानंदपुर निवासी हिमांशु सिंह भाग निकला।
मौके से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर , एक तमंचा,छह जिंदा कारतूस, दस खोखा कारतूस,एक मोटरसाइकिल के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़ा गया रामू बाजपेयी अवैध असलहा बनाने में माहिर है। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा