महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहम मीटिंग में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जरूर दिशा निर्देश देते हुआ कहा कि हमने दो लहर देखीं हैं और हम अपनी तैयारियों को भी जानते हैं.
डॉक्टर्स ने बड़े स्तर पर सीरो सर्व कराए जाने की बात पर जोर दिया. इससे लोगों में कोविड एंटीबॉडीज का स्तर और टीकाकरण की जानकारी मिल सकेगी. कई जानकारों ने भीड़ लगाने और स्वास्थ्य नियमों की अनदेखी करने को लेकर भी चेतावनी दी.
अभी तीसरी लहर का खतरा बराबर बना हुआ है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्याद गंभीर बना सकता है तो इसके लिए हमें पूरी तैयारी रखनी चाहिए.
सीएम ने पिछली लहरों से सीख लेने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पहली लहर में राज्य पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी, लेकिन बाद में सुविधाएं विकसित होने के बाद हाल बेहतर हुए थे. दूसरी लहर ने हमें बहुत सिखाया. उन्होंने कहा, ‘यह लहर अब हट रही है और इससे अनुभव लेकर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दवाओं, स्वासथ्य सुविधाओं, बिस्तरों और ऑक्सीजन उपलब्ध हो. इसे प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए.’