Breaking News

सरेनी थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने गये युवक का शव मिला

रायबरेली। मंगलवार को सरेनी थाना क्षेत्र के लालपुर में गंगा स्नान करने गया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे जल में चला गया और डूब गया काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल सका। बुधवार दोपहर को डलमऊ के श्मशान घाट पर तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में तैरती हुई लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के सब्जी नेवाजी खेड़ा गांव का 22 वर्षीय युवक रंजीत अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने के लिए लालपुर गंगा घाट गया हुआ था। जहां पर स्नान करने के दौरान वह गहरे जल में चला गया और डूब गया।

सूचना पर पहुंची सरेनी पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन युवा का कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार दोपहर को डलमऊ के श्मशान घाट पर तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में एक शव तैरते हुए देखा तत्काल इसकी सूचना डलमऊ पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान 1 दिन पूर्व रामपुर घाट पर डूबे हुए युवक के रूप में हुई सूचना परिजनों को दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि डलमऊ के श्मशान घाट पर एक दिन पूर्व लालपुर में डूबे हुए युवक की लाश मिली है। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...