Breaking News

दीपिका पादुकोण ने पहली बार शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी जो हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है. दीपिका-रणवीर की जोड़ी को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है.

इन दोनों में कई फिल्मों में साथ कार्य भी किया है. हाल ही में दीपिका-रणवीर अपनी विवाह की पहली सालगिराह के मौके पर सचखंड हरमंदिर साहिब के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके बाद अमृतसर हरमंदिर साहिब (गोल्डन टैंपल) पहुंचे  मत्था टेका. इस दौरान रणवीर का पूरा परिवार भी साथ रहा. इन्हीं सब के बीच दीपिका ने रणवीर की एक नयी फोटो पोस्ट कर अपने पति को एक प्यारा नाम दिया है. शागी की सालगिराह सेलिब्रेट करने के बाद अब यह कपल मुंबई वापिस लौट आया है.

दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई रणवीर की फोटो में उनकी पीठ दिखाई दे रही है. फोटो में रणवीर रेड शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. उनकी शर्ट पर ‘लव इज ए सुपर क्षमता ‘ लिखा हुआ है. रणवीर की इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है किएंड यू माई सुपर ड्रग.  दीपिका पादुकोण के इस कमेंट से साबित होता है कि वह रणवीर सिंह को अपनी सुपर ड्रह मानती हैं.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...