Breaking News

Beenaganj स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के नाम पर दो सौ रुपये

मध्यप्रदेश। चाचौड़ा ब्लॉक के शासकीय अस्पताल बीनागंज (Beenaganj) स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के नाम पर दो सौ रुपये में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं से भर्ती के नाम पर उगाही करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों की माने तो अस्पताल की नर्सों द्वारा ₹200 भर्ती के नाम दिए जाने की डिमांड की है। कभी कभी उनकी ये डिमांड 500 से 1000 रुपये तक भी पहुंच जाती है। डिमांड पूरी न किये जाने पर उन्हें दूसरे अस्पताल भेजने की धमकी भी दी जाती है।

घटनाक्रम 

  • चाचौड़ा निवासी नितेश अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए बीनागंज अस्पताल पहुंचे थे।
  • अस्पताल की नर्सों द्वारा ₹200 की मांग की गई, जिसका परिजनों ने विरोध किया।
  • प्रसूता की डिलीवरी के लिए जब रुपये दिए गये तब नर्सों द्वारा डिलीवरी कराई गई।
  • नितेश ने बताया स्टाफ द्वारा पलंग पर न तो चादर दिया जाता हैं और न ही उन्हें साफ किया जाता है।
  • अस्पताल पहुंची अन्य महिलाओं ने भी अस्पताल स्टाफ द्वारा वसूली का आरोप लगाया।
  • आश्चर्य की बात तो यह है कि अस्पताल प्रशासन खुद को इससे अनभिग्य बता रहा है।

इस संबंध में मेरे पास अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, जानकारी मिली है तो जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी—– (रामवीर सिंह रघुवंशी,सीएमएचओ)

रिपोर्ट – विष्णु शाक्यवार

 

इसे भी पढ़े

Pulse Polio : विधायक ने दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...