Breaking News

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दशहरा के पावन व पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है।

👉सपा-कांग्रेस विवाद के बीच अखिलेश यादव की लगी होर्डिंग, लिखा- भावी पीएम “बदला यूपी बदलेंगे देश”

अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि दशहरा का त्योहार, अनीति पर नीति की, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

श्री मौर्य ने कहा, “मेरी मंगल कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे।” यह त्योहार भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है और हमें सद्भाव के साथ रहने तथा बुराई का त्याग करके सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि यह त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है। यह त्यौहार सभी के जीवन में समृद्धि और सम्पन्नता लाये ।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...