Breaking News

दैनिक श्रमिकों को बांटे कपड़े 

लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा पत्रकारपुरम चौराहे पर सर्दी से बचाव के लिए दैनिक श्रमिकों को कपड़े वितरित किए गए जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि गरीबों व जरूरतमंदों को ठंड के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रतिदिन पहनने वाले व ऊनी कपड़ों का वितरण किया जा रहा है।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वह सैनीटाइजर के वितरण के साथ साथ जनता को वैक्सीन सुलभ कराने के उद्देश्य से विशेष कैम्पों का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में महासचिव नफीस अहमद व सदस्य ऐश्वर्य शर्मा, अजय कुमार पाण्डेय व लवलेश कुमार व अन्य कई लोग भी शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...