Breaking News

राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा आज, परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूले ये डाक्यूमेंट्स

डूंगर कॉलेज राजस्थान 8 सितंबर 2021 यानी आज राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है. वहीं उम्मीदवारों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करना होगा.

उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स परीक्षा हॉल के अंदर लॉग टेबल, हेडफोन, ईयरफोन, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ियां, हेडफोन आदि सामान ले जाने की सख्त मनाही है.

जनरल अवेयरनेस, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और टीचिंग एटीट्यूड और योग्यता परीक्षा. पेपर में 200 प्रश्न होते हैं, जिन्हें प्रत्येक सेक्शन के लिए 50 में विभाजित किया जाता है. सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक अलॉट किए जाते हैं. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...