Breaking News

अगले महीने तीन दिन के लिए भारत आएंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, ट्रेड डील हो सकती है सील

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अगले महीने भारत आएंगे. वह 24 से 26 फरवरी के बीच यहां रहेंगे. अभी आधिकारिक रूप से ट्रंप के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया गया है. यह ट्रंप का बतौर राष्‍ट्राध्‍यक्ष पहला भारत दौरा होगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर अंतिम सहमति बन सकती है. इस डील को लेकर महीनों से नेगोशिएंशस चल रही हैं.

ट्रंप इस समय अमेरिका में महाभियोग प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका में आम चुनाव भी होने वाले हैं. इस यात्रा से अमेरिका और भारत के बीच रिश्‍तों को और मजबूती मिलने की संभावना है.

अमेरिका में भारत के नए राजदूत तरणजीत सिंह फरवरी में भारतीय मिशन का जिम्‍मा संभालेंगे. वहां तैनात रहे हर्ष सिंगला 29 जनवरी को भारत के विदेश सचिव बन जाएंगे.

आखिरी बार 2015 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे. तब वह गणतंत्र दिवस समोराह के मुख्‍य अतिथि रहे थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...