Breaking News

गांवों में कटिया लगाकर हो रही बिजली चोरी

नसीराबाद/रायबरेली। विद्युत उपकेंद्र छतोह के जिम्मेदारों की उदाशीनता से कटियाबाजों की मौज है।जहां उपकेंद्र छतोह के अंतर्गत आने वाली कई गांवों में कटियाबाज सक्रिय हो खुलेआम कटिया लगा कर विद्युत चोरी कर रहें है।जिससे विभाग का लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है।

वहीं उपकेंद्र के जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बावजूद भी पूरी तरह से मौन दिखायी दे रहें है। बतातें चलें कि छतोह विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में कटिया लगाकर विद्युत चोरी का खेल खुलेआम हो रहा है। लेकिन अवर अभियंता छतोह से लगातार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही होती नही दिखायी दे रहा है। जिससे उपकेंद्र के अवर अभियंता वीरेन्द्र कुमार के कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिंह लगता दिखायी दे रहा है।

गौर करने वाली बात है कि आखिर जेई साहब का ध्यान कटियाबाजों पर कब जायेगा।कब होगी कटियाबाजों पर कार्यवाही यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। अवर अभियंता छतोह वीरेन्द्र कुमार से जब जानकारी करना चाहा गया तो उनका फोन स्विच ऑफ होने की वजह से उनसे बात नही हो सकी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय में ओपन जिम की शुरुआत, कुलपति ने की सराहना

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में औपचारिक रूप से ओपन जिम ...