Breaking News

मतपत्रों की व्यवस्था करने में जुटे कर्मचारी

बछरावां/रायबरेली। आगामी 15 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर विकासखंड परिसर के अंदर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी मतपत्रों को व्यवस्थित करने में पूरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं किस ग्राम सभा के कितने प्रत्याशी हैं किस ग्राम सभा के कितने प्रधान पद हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं उनकी गणना के अनुरूप प्रत्येक बूथ में मतदाताओं की संख्या को देखते हुए मतपत्रों को व्यवस्थित करने का कार्य पूर्ण करने में तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।

ड्यूटी पर मौजूद आरो नूर आलम एवं एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा तथा एडीओ कोऑपरेटिव अनिल राय ने बताया की चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप मतपत्रों को व्यवस्थित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शासन तथा प्रशासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक बुधवार मतदाताओं की संख्या के अनुरूप मतपत्रों को सीलबंद लिफाफे में पैक किया जा रहा है जो निर्धारित समय से पोलिंग पार्टियों को प्रदान किए जाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है प्रयास होगा की आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्य समय से संपादित किए जा सके।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...