Breaking News

खालसा कालेज में आयोजित की गई शहादत को समर्पित निबंध प्रतियोगिता

लखनऊ। खालसा इन्टर कॉलेज में गुरुगोबिन्द सिंह जी के चार साहिब जादों एवं माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन के निर्देशन में हुई निबंध प्रतियोगिता में छात्रों एवं छात्राओं को तीन वर्गों में विभक्त किया गया था। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 और 10 एवम् कक्षा 11 व 12 में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर मानव एवं धर्म की रक्षा हेतु साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, फतेह सिंह, जोरावर सिंह एवं माता गुजर कौर की शहादत पर निबंध लेखन किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहिब जादों एवम् माता गुजर कौर के जीवन एवं धर्म की रक्षा हेतु उनके द्वारा किए गए बलिदान की जानकारी देना है।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक कुल 217 छात्रों एवं छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया उन्हें सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक वीके श्रीवास्तव, पंजाबी शिक्षिका गुरमीत कौर व अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...