फेसबुक ने अपने यूजरों को नया तोहफा देता हुए एक नए एप Lasso (लासो) को लांच किया। सोशल साइट्स पर हमेशा एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए यह एप वीडियो साझा करने का एक बेहद सरल तरीका साबित हो सकता है। ‘लासो’ एप की मदद से लोग विशेष इफेक्ट और फिल्टर के साथ छोटे प्रारूप में वीडियो बनाकर उसे साझा कर सकेंगे।
Lasso एप से वीडियो में संगीत
शनिवार को bowen pan के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने लोगों को फेसबुक के इस नए एप को लांच किए जान की जानकारी दी।
Today, my team launched Lasso (@lassovideos), a new video app that lets you create short, fun videos and share them with friends.
Check it out on:
– iOS App Store: https://t.co/2MngxBOem0
– Android Play Store: https://t.co/jpy1tgy8wT— Bowen Pan (@bowenpan) November 9, 2018
लघु प्रारूप वाले इस नए वीडियो एप का प्रयोग फिलहाल अभी अमेरिका के लोग ही कर सकेंगे। जिसे बाद में दुनिया भर में लांच किया जाएगा। वीडियो एडिटिंग टूल से लैस इस एप की मदद से यूजर अपने वीडियो में टेक्स्ट के साथ वीडियो में संगीत भी शामिल कर सकेंगे। इस एप पर सभी प्रोफाइल और वीडियो सार्वजनिक होंगे। इस एप का मकसद स्नैपचैट और यूट्यूब पर पहले से मौजूद इस तरह के एप से प्रतिस्पर्धा करना है।
ये भी पढ़ें :- Alibaba ने मिनटो में ही बेच दिया अरबो का सामान