फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद मैं आपरेशन पाताल के अंतर्गत एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना रामगढ़ पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप में चलाकर बड़े स्तर का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।मौके पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए है जिनके कब्जे से 53900 रूपये नकली, नोट छापने के उपकरण बरामद हुए है।
नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप में चलाकर बड़े स्तर का कारोबार करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ हुआ है।अभियुक्त कमल प्रताप पूर्व में थाना हरिपर्वत जनपद आगरा से उक्त अपराध में जेल जा चुका है। एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा अगर समय रहते अभियुक्तो को गिरफ्तार ना किया होता तो नकली नोटों को बाजार में असली में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होता।
जो लोग पकड़े गए है उनके नाम कमल प्रताप निवासी जगजीवन नगर सेलई थाना रामगढ़ फिरोजाबाद,रामवीर निवासी राजा का ताल थाना टूंडला फिरोजाबाद,कुलवेंद्र निवासी सिकेरा थाना मटसेना फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा