लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के पूर्व किसान नेता एवं बाराबंकी प्रभारी कमलेश यादव को आज जानकीपुरम थाने में कब्जेदारी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कमलेश यादव के खिलाफ कब्जेदारी को लेकर वसूली को लेकर जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन से निष्कासित भी किया जा चुका है। ताजा मामला जानकीपुरम में एक प्लाट कब्जेदारी का है जहां पर जबरदस्ती एक प्लाट कब्जा कर लिया गया और बाद में मालिक के मना करने पर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जा एवं रंगदारी मांगने के आरोप में थाना जानकीपुरम ने कार्यवाही करते हुए कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकीपुरम में सलीम चतुर्वेदी का एक प्लाट था, जिसको कमलेश यादव ने जबरदस्ती उनके अकाउंट में 50000 रुपये आरटीजीएस करके पूरा प्लाट कब्जा कर लिया था। इसके बाद ममालिक के मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता था। इसके बाद रंगदारी भी मांगने लगा। जिससे परेशान होकर उसने जानकीपुरम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। इस्पेक्टर जानकीपुरम अमर नाथ वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन लिया और पूर्व किसान नेता कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
Tags Farmer leader arrested Indian Farmer Union Kamlesh Yadav Lucknow Lucknow police
Check Also
चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान
चेन्नई। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनी ने कहा है कि भारतीय ...