Breaking News

पंजाब भवन में CM चन्नी से किसान प्रतिनिधि ने की बातचीत, 17 मांगों पर बनी सहमति

अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने पहुंचा। वहीं बैठक से पहले पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी हो गई।

सीएम से मिलने पहुंचे किसानों की मांगों में पूर्ण कर्ज माफी, 2017 में किए गए चुनावी वादे पूरे करने, पंजाब में धान की खरीद जारी रखने और डीएपी खाद के संकट को दूर करना समेत 18 मांगें शामिल है। सीएम से मुलाकात के बाद शाम 4 बजे किसान नेता किसान भवन में पत्रकार वार्ता करेंगे।

बैठक के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सफल बैठक हुई। इस दौरान 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। हम 17 पर सहमत हुए हैं। कर्ज माफी की उनकी मांग पर चर्चा होगी।

About News Room lko

Check Also

‘सदन में भाजपा का समर्थन नहीं’, नवीन पटनायक ने बीजद सांसदों से कहा- मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं

लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू होने जा रही है। तमाम पार्टियों के ...