केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज आंदोलन के 17वें दिन हरियाणा के कई इलाकों में टोल प्लाजा बंद कर दिया है और उसे आने-जाने के लिए फ्री कर दिया है। इस दौरान दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को बंद करने की कोशिशों के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फरीदाबाद में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आंदोलनकारियों पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है।
मालूम हो कि सरकार की तरफ से किसानों को मनाने की उसकी अबतक की सारी कोशिशें नाकाम रही हुई हैं। हालांकि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान यूनियनों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया था। उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
किसानों द्वारा आज टोल प्लाजा को बंद करने की योजना के तहत आज गुरूग्राम पुलिस के 2000 से ज़्यादा जवानों की तैनाती की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोंडली-मानेसर-पलवल चौराहे पर सबसे ज़्यादा पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस ने 5 महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान करके यहाँ जवानों की तैनाती की है।