हरियाणा के रोहतक में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। नगर निगम के गांव पहरावर में 20 घंटे बाद भी ओले नहीं पिघले हैं।
रविवार को ओले को बोरे में भरकर किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां छुट्टी के दिन एसडीएम ने ग्रामीणों की परेशानी सुनी और भरोसा दिया कि सरकार सर्वे करवाकर राहत देगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग की है।
👉कीचड़ में से निकलने को मजबूर होंगे कांवड़िए, जिरौली धूम सिंह-लौहगढ़ पर है गंदे पानी का जलभराव
किसानों ने कहा कि 60 साल की उम्र में पहली बार इतनी ओलावृष्टि देखी है। न केवल फसल नष्ट हो गई, बल्कि पेड़ों के पत्ते भी गिर गए। टहनियां टूट गई। पक्षी भी मरे हैं। राजस्थान के पशुपालक गायों को लेकर गांव के बाहर आए हुए थे, ओलावृष्टि से गाय भी घायल हो गई।
किसानों ने मांग करी कि सरकार जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दे। एसडीएम आशीष कुमार ने भरोसा दिया कि जल्द सर्वे करके रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार : हुड्डा
वहीं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाए। साथ पिछला बकाया मुआवजा भी जारी किया जाए। अब भी 2021 के मुआवजे के करोड़ों रुपये बकाया है।