Breaking News

BJP विधायक सत्यवीर त्यागी के पीछे काला झंडा लेकर दौडे़ किसान

मेरठ। किसान आंदोलन सत्ताधारी भाजपा नेताओं के लिए मुसीबत बनने लगा है। रविवार को मेरठ में किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी का किसानों ने जमकर विरोध किया। भाजपा विधायक पसवाड़ा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, तभी किसानों ने काले झंडे लेकर विधायक के काफिले को घेर लिया। विधायक के काफिले में पांच गाड़ियां थीं, लेकिन किसानों के विरोध के चलते विधायक सत्यवीर त्यागी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे।

पसवाड़ा गांव जाट बाहुल्य गांव हैं। जब किसानों ने विरोध कर काले झंडे दिखाए तो भाजपा विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। किसान झंडे लेकर विधायक की गाड़ी के पीछे भागते रहे। किसानों ने भाजपा मुर्दाबाद और जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता विशाल चौधरी ने गांव में दौड़ का आयोजन किया था। विधायक सत्यवीर त्यागी को इस कार्यक्रम में फीता काटना था। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव में पहुंची, किसान मौके पर जमा हो गए।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद में बच्चों को अरबी पढ़ा रहे मौलाना को मारी गोली, तमंचा छोड़ बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

मेरठ:  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जैद गार्डन में मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के ...