Breaking News

Fasting सेहत के लिए है फायदेमंद

कभी-कभी उपवास Fasting रखने से वजन नियंत्रण की बात तो सामने आती रही है। ताजा अध्ययन में इसका एक और फायदा सामने आया है। जापान के ओकिनावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और क्योटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि उपवास मेटाबॉलिज्म को मजबूत करने में मददगार है।

SBI ने सस्ता किया होमलोन

Fasting के दौरान शरीर में

वैज्ञानिकों ने पाया कि उपवास Fasting के दौरान शरीर में कुछ ऐसे तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है, जिनसे सेहत को फायदा होता है। वैज्ञानिक ताकायुकी तेरुया ने कहा, ’उपवास हमारी मेटाबॉलिक प्रक्रिया को ज्यादा सक्रियता से मदद करता है।’
अध्ययन के दौरान पूरे खून, प्लाज्मा और लाल रक्त कणिकाओं (आरबीसी) का विश्लेषण किया गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि उपवास के 58 घंटे के भीतर 44 मेटाबोलाइट्स का स्तर डेढ़ से 60 गुना तक बढ़ गया। अध्ययन में यह भी पाया गया कि कभी-कभी उपवास करना उम्र बढ़ाने में भी मददगार है।

 

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...