लखनऊ- राजधानी में गणतन्त्र दिवस की तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है.इसी क्रम में आज सुबह राजधानी में 26 जनवरी को होने वाली परेड का अभ्यास किया गया.तरह तरह की झांकियों के साथ सेना व पुलिस की टुकड़ियों का कदम ताल लोगों मंत्रमुग्ध कर रहा था.विशेष तौर पर महिला टुकड़ियों की कदम ताल सरहनीय रही.इसमें शामिल झांकिया भारतीय संस्कृति का वर्णन कर रही थी.परेड में सेना व पुलिस का अनुशासन भी देखने को मिला.रॉयल होटल होते हुए हज़तरगंज से गुजर रही परेड की एक झलक देखने के लिए यहाँ मौजूद हर किसी के दिल से बस एक ही बात निकाल रही थी…. माँ तुझे सलाम??
Tags preparation for republic day in lucknow
Check Also
उपद्रव में शामिल 50 पर आरोप तय, अब शुरू होगा ट्रायल, पुलिस 80 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
चंदौसी : संभल हिंसा के 50 उपद्रवियों पर न्यायालय में आरोप तय हो गए हैं। ...