हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व है। भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी को ही भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। जिससे इन दिनों गणेश चतुर्थी से शुरू हुए और अनंत चतुर्दर्शी तक चलने वाले 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम हर तरफ है। मान्यता है कि इन दिनों गणेश जी की पूजा में कुछ खास चीजें शामिल करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। हर मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। ऐसे में पूजा में आप भी ये 5 चीजें जरूर करें शामिल …
दुर्वा चढाएं: गणेश जी को प्रसन्न उनकी पूजा में पांच दूर्वा यानी हरी घास जरूर शामिल करें। दुर्वा गणेश जी के चरणों में नहीं बल्कि मस्तक पर चढाएं। जीवन से क्लेश दूर होता है।
शमी के पत्ते: शमी के पत्ते भी गणेश पूजा में शामिल करना शुभ माना जाता है। इससे धन की वृद्घि होती है। भगवान श्री राम ने रावण पर विजय पाने के लिए शमी के पौधे की पूजा की थी।
सिंदूर चढाएं: सिंदूर चढ़ाकर भी भगवान श्रीगणेश को खुश किया जा सकता है। ऐसे में सबसे पहले गणेश जी के मस्तक पर लाल सिंदूर का टीका जरूर लगाएं। गणेश जी को सिंदूर अति प्रिय है।
अक्षत चढाएं: भगवान गणेश की पूजा में चावल यानी अक्षत शामिल करने से जल्दी प्रसन्न होते हैं। गणेश जी को अर्पित करने वाले अक्षत हल्के गीले हों। हर मनोकामना पूरी होती है।
मोदक का भोग:
मोदक का भोग लगाकर भी भगवान गणेश जी को खुश किया जा सकता है। भगवान गजानन को मोदक अति प्रिय है। इससे जीवन में खुशियों का तेजी से आगमन होता है।