Breaking News

देश में पहली बार Biofuel से विमान ने भरी उड़ान

उत्‍तराखंड में आज देश के पहले विमान स्‍पाइस जेट क्यू400 ने Biofuel बायोफ्यूल से देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसी के साथ बायोफ्यूल द्वारा संचालित भारत की पहली परीक्षण उड़ान सफल रही।

Biofuel से देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान

उत्‍तराखंड में आज मिश्रित बायोफ्यूल के साथ विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) के मिश्रण से युक्त क्यू400 स्पाइसजेट विमान ने देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह देश की पहली परीक्षण उड़ान थी जो सफल रही। इस विमान की अगवानी के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 पर प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों और विमानन कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे। साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आैर सुरेश प्रभु ने इस खास पहल की सराहना की।

ये भी पढ़ें – सेमीफाइनल में हारीं Saina , मिला ब्रॉन्ज मेडल

बता दें कि यह सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एटीएफ की अधिक कीमत होने के कारण 2018-19 की पहली तिमाही में भारतीय विमानन क्षेत्र की सभी दिग्गज कंपनियां घाटा होने की बात कह रही हैं। ईंधन कीमत घरेलू विमानन की कुल परिचालन लागत का 50-55 प्रतिशत है। भारत की एटीएफ कीमतें राज्य लेवी और करों के अतिरिक्त होने के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

About Samar Saleel

Check Also

SIA प्रमुख बोले- सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में बदलाव का दौर, भारत के लिए सुनहरा मौका

अमेरिका की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसआईए) के अध्यक्ष और सीईओ जॉन नेफर ने सेमीकंडक्टर की ...