पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन की बुधवार को कराची में निधन में हो गया। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अर्सलन ममनून ने इस बात की पुष्टि की है। ममनून हुसैन 80 साल के थे। ममनून हुसैन के इंतकाल के बाद उनके बेटे ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज पिछले 2 हफ्तों से एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
पाकिस्तान मुस्लीम लीग-नवाज़ (PML-N) के सिंध के अतिरिक्त महासचिव चौधरी तारीक के हवाले से कहा कि पीएमएल-एन नेता को पिछले साल फरवरी में कैंसर से ग्रस्त होने का पता चला था. कुछ दिनों से यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हुसैन के इंतकाल पर अफसोस जताया. पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी हुसैन के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘आज, हमने एक कीमती शख्स खो दिया है जो पाकिस्तान से प्यार करता था और एक अच्छा किरदार रखता था.’
ममनून हुसैन पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति थे। पाकिस्तान में PML-N पार्टी जब सत्ता में थी तब वो साल 2013 -2018 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। वो PML-N के वरिष्ठ नेता थे।