Breaking News

मलिकपुर में सिद्धार्थ बौद्ध विहार का हुआ शिलान्यास, आठ युवकों ने ली बौद्ध धर्म की दीक्षा

औरैया। सिद्धार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिद्धार्थ बौद्ध विहार का शिलान्यास एवं धम्म देशना का कार्यक्रम अछल्दा विकास खंड के गाँव मलिकपुर में आयोजित किया गया। मलिकपुर में रविवार दोपहर आयोजक अमर सिंह के नेतृत्व में भन्तेजी ने पूजन पाठ किया।

आवंटियों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण का फूंका पुतला, पीएसी तैनात

सिद्धार्थ बौद्ध विहार

इसके बाद मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में बौद्ध भिक्षु शीलरतन व बौद्ध भिक्षु देवानंद वर्धन के सानिध्य में 08 युवकों ने स्वैच्छिक रूप से बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को त्रिशरण पंचशील तथा देशना दी तथा बाबा साहब द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाओं का संकल्प करवाया गया। दीक्षार्थियो में प्रमुख रुप से आकाश शाक्य, शिवम शाक्य, शिवाकांत शाक्य, विपिन शाक्य, हिमांशु शाक्य, मंजुल शाक्य, अनमोल शाक्य एवं विक्रम शाक्य आदि शामिल रहे।

रुबीना दिलैक के इस नए लुक ने ढाया कहर , देख पागल हुए फैस

सिद्धार्थ बौद्ध विहार

धम्म देशना कार्यक्रम में अतिथियों के रूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से आये बौद्ध भिक्षु शीलरतन (सदस्य अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान) व बौद्ध भिक्षु देवानंद वर्धन (सदस्य अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान) ने बाबा साहब का बौद्धमय भारत एवं दीक्षा रूपी संकल्प की सभी को विस्तृत जानकारी दी।

ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा नाका हिंडोला में मनाया गया शिरोमणि भक्त रविदास जी का जन्मोत्सव

सिद्धार्थ बौद्ध विहार

अंत में सभी को दीक्षा प्रमाण पत्र, बुद्ध चित्र तथा लिखित 22 प्रतिज्ञाए भेंट की गई। मंच का संचालन धर्मेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत मे पूजन पाठ के बाद बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई। सिद्धार्थ बौद्ध विहार में मूर्ति स्थापना के बाद दर्शन के लिए काफी भीड़ लगी रही। मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान देवेश शाक्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ग्राम मलिकपुर पहुंचे।

शहीद उत्तम कुमार द्वितीय पुण्यतिथि….. हवन पूजन कर दी गयी श्रदांजलि

सिद्धार्थ बौद्ध विहार

इस अवसर पर कुलदीप शाक्य, विश्राम सिंह शाक्य पूर्व प्रधान, योगेश शाक्य लेखपाल, पुष्पेन्द्र सिंह शाक्य, राम शरण शाक्य, अजय पाल सिंह शाक्य, कल्लू प्रधान, ब्रजभान शाक्य, सुवेक शाक्य, कशिश शाक्य एवं सत्यम शाक्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...