Breaking News

बवंडर से चार गांव तबाह, 150 लोग घायल

चेक गणराज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से में भीषण बवंडर के कारण चार गांव तबाह हो गये और लगभग 150 लोग घायल हो गये तथा कुछ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है। एम्बुलेंस सेवाओं की प्रतिनिधि गेदविका क्रोपैकोवा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बवंडर गुरुवार को ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया की सीमा के नजदीक आया था।

उन्हाेंने बताया कि तूफान की वजह से लुज़िस, ह्रुस्की, मोरावस्का नोवा वेस, मिकुलसिस गांव के कुछ हिस्सों और होडोनिन शहर के प्रमुख हिस्सों को तबाह कर दिया है। करीब 150 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है क्योंकि कई लोग अब भी अपने घरों के मलबे में दबे हुए हैं।

क्रोपैकोवा ने कहा कि ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया के डॉक्टर और अग्निशामक चेक गणराज्य के अपने समकक्षों की सहायता कर रहे हैं। चेक सेना भी खोज एवं बचाव अभियान में जुट गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...