Breaking News

French Open: तीसरे दौर में पहुंचे 19 साल के कार्लोस अलकाराज, अलबर्ट रामोस को दी शिकस्त

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में तीसरे वरीय ज्वेरेव ने  दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी।19 साल के कार्लोस अलकाराज ने मैच प्वाइंट बचाकर अपने से 15 वर्ष बड़े स्पेन के ही अलबर्ट रामोस विनोलास को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

महिला वर्ग में अमेरिका ओपन चैम्पियन 19 वर्ष की एम्मा राडुकानू को एलियासैंड्रा सेस्नोविच ने 3-6, 6-1, 6-1 से हराया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू को 6-2, 6-4 से हराया.

तीसरे दौरे में ज्वेरेव का सामना दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के ब्रैंडन नकाशिमा के साथ होगा, जिन्होंने सीधे सेटों में डचमैन टालोन ग्रिक्सपुर को हराया।

अमेरिका की कोको गॉ, अमांडा एनिसिमोवा, सेबेस्टियन कोरडा और जॉन इसनेर भी अगले दौर में पहुंच गए. ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंजेलिक कर्बर, विक्टोरिया अजारेंका और स्लोएने स्टीफेंस ने भी अपने मुकाबले जीते.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...