Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने गोरखपुर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने आज प्रमुख विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधक (लखनऊ) एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर जंक्शन, नकहा जंगल स्टेशन व गोरखपुर कैंट स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो का गहन निरीक्षण किया।

पानी सप्लाई करने के साथ ही अब बिजली उत्पादन भी करेगा जलकल विभाग

गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के प्रारम्भ में महाप्रबंधक ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु चल रही विकास परियोजनाओं के साथ कुसम्ही-डोमिनगढ़ के मध्य तीसरी नई लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दूसरी लाइन के निर्माण कार्याे की समीक्षा की।

महाप्रबंधक ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर एसी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, डारमेट्री, ट्रांजिट प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर एवं आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित डॉरमेट्री, रिटायरिंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंन सुविधाओं में सुधार हेतु रेल यात्रियों से फीड बैक भी लिया। उन्होंने प्लेटफार्म सं.-02 पर स्थित ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत ’टेराकोटा’ स्टाल का अवलोकन किया। स्टेशन पर टीटीई रनिंग रूम, एकीकृत ‘क्रू-लॉबी’ व ‘एकीकृत रनिंग रुम’ का निरीक्षण करते हुए उन्होने लोको पायलटों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप का किया शुभारम्भ

महाप्रबन्धक ने गोरखपुर जं. स्थित मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का गहन निरीक्षण किया। इसके उपरांत निमार्णाधीन आर.आर.आई भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यो को शीघ्रता से जल्द पूरा किये जाने का निर्देश दिया। नकहा जंगल स्टेशन का निरीक्षण करते हुये महाप्रबंधक श्री रमण ने सर्कुलेटिंग एरिया, निमार्णाधीन प्लेटफार्म उच्चीकरण कार्य तथा वाणिज्य कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।

उन्होनें स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा एवं अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबंधक श्री रमण ने गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

भारत-मंगोलिया के बीच बढ़ी मित्रता

उन्होंने निर्माणाधीन स्टेशन प्रवेश द्वार, नये स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म संख्या-01 एवं 06 पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं पर व्यय में मितव्यता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया। महाप्रबन्धक ने उपस्थित अधिकारियों को गोरखपुर कैन्ट एवं नकहा जंगल रेलवे स्टेशनों को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने के कार्याे में और तेजी लाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय कुमार मिश्र, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक (लखनऊ) आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा, लखनऊ) संजय यादव, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह तथा मुख्यालय एवं लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...