Breaking News

विकास कार्यों की सौगात 

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने माध्य विधानसभा, लखनऊ के जुगौली एवं विशालखंड, गोमतीनगर में अपनी निधि से कराए गए विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि सरकार प्रदेश का सर्वागीण विकास कर रही है।

लखनऊ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है.किदवई नगर वार्ड के पार्षद राम कृष्ण यादव ने डॉ दिनेश शर्मा का स्वागत किया। यहां विकास हेतु अपनी विधायक निधि से धनराशि देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि विशाल खंड 3/52 से 3/ 83 तक इन्टर लॉकिंग का कार्य हुआ है।

19 दिसंबर, शहादत दिवस: काकोरी रेल एक्शन की याद में शहादत दिवस

भवन संख्या 3/31 से 3/98 नाली निर्माण और इन्टर लॉकिंग,भवन संख्या 3/77 से 3/65 होते हुए 3/83 तक इन्टर लॉकिंग और नाली निर्माण, 3/ 249 से 3/ 256 तक 3/208 के पास सड़क को ठीक कराया गया। भवन संख्या 3/362 के सामने पार्क का सुन्दरीकरण, 3/ 210 के सामने पार्क का भी सुन्दरी करण कराया गया।

इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश गुप्ता,राकेश अग्रवाल, नगीना प्रसाद, बीएल तिवारी, नरेश चंद्र, योगेश गोयल, पंकज शुक्ला, ज्ञान प्रकाश नारायण, अभिषेक शुक्ला, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...