गोरखपुर/चौरी चौरा। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने गुरुवार को चौरी चौरा क्षेत्र के बघाड़ गांव में अधिकारियो के साथ पहुंचकर बाहर से आये होम क्वारन्टीन लोगो के घर जाकर उनका हालचाल लिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्वारन्टीन लोग कत्तई गांव में ना घूमे। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी लोग घरों में ही रहे।
उन्होंने सख्त लहज़े में चेतावनी देते हुए कहा, मुझे सूचना मिली है कि क्वारन्टीन लोग गांव में घूम रहे है। यदि ऐसा हुआ तो घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने एसडीएम अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी व सीओ रचना मिश्रा से गांव में दौरा करके लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, चिकित्सको की टीम व ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल