Breaking News

Martyr inspector के बच्चों का शिक्षा लोन चुकायेगी सरकार

लखनऊ। शहीद इंस्पेक्टर Martyr inspector के बेटों का शिक्षा लोन सरकार चुकायेगी, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी।बुलंदशहर की हिंसा में मारे गये स्याना के थाना प्रभारी सुबोध कुमार की पत्नी रजनी, दोनो बेटों व बहन ने मुखयमंत्री योगी आदितयनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।एटा जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी एवं एटा के विधायक सतपाल सिंह राठौर भी मुलाकात के समय रहे मौजूद।

New celadonia : भूकंप के आद आई सुनामी

Martyr inspector के परिवार के

मुलाकात के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि Martyr inspector शहीद इंस्पेक्टर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के साथ ही सुबोध कुमार के दोनो बेटों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी तथा पढ़ाई के लिए जो लोन लिया गया है उसे सरकार की तरफ से चुकाया जायेगा।
सुबोध कुमार के बेटे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी तथा परिवार को न्याय मिलेगा।
उधर एडीजी एंटलीजेंस अपनी जांच कर बुलंदशहर से कल देर रात लखनऊ लौटे, आज वे डीजीपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे जिसके बाद रिपोर्ट शासन को दी जायेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...