Breaking News

सरकार ने लगाया फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer पर बैन

लोकप्रिय फाइल-शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर पर भारत सरकार के टेलीकम्युनिकशन विभाग ने बैन लगा दिया है. इस बात की जानकारी मुबंई मिरर की एक रिपोर्ट से मिली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वीट्रांसफर को बंद करने की वजह सार्वजानिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया गया है.

देशभर के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को टेलीकॉम विभाग ने 18 मई को नोटिस जारी कर वीट्रांसफर को बैन करने का आदेश दिया था. हालांकि, वीट्रांसफर की साइट अभी भी एयरटेल के नेटवर्क पर आसानी से खुल रही है.

वीट्रांसफर एक मैसेंजर सेवा है. इसके जरिए आप आसानी से 2 जीबी तक की फाइल किसी को भी भेज सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान इसका इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...