Breaking News

राज्यपाल द्वारा गौमय उत्पाद की सराहना


लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के नादरगंज कान्हा उपवन पशुशाला में नन्दीशाला, रोहिणीशाला कान्हा बालशखा क्षेत्र, नन्दिनीशाला,श्री कृष्ण गौशालाआदि का निरीक्षण किया तथा गाय को गुड़ खिलाया। उन्होंने गौमय उत्पाद कार्यशाला,सिद्धार्थ पशु पक्षी चिकित्सा केन्द्र एवं चिकित्सालय में निर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया तथा बीमार एवं घायल पशुओं के उपचार के निर्देश दिये।

इसके साथ ही वहां पर स्थापित गोबर गैस संयंत्र का भी निरीक्षण किया। गौमय उत्पाद कार्यशाला में गोबर और गोमूत्र से निर्मित धूपबत्ती, अगरबत्ती,दिया,गमले, गाय के गोबर से निर्मित लट्ठे, फिनायल आदि उत्पादों की सराहना की उत्पाद प्रक्रिया जानकारी प्राप्त की। इस अवसर राज्यपाल ने कान्हा उपवन में आम का पौधा भी रोपित किया। नादरगंज कान्हा में नौ हजार से अधिक निराश्रित पशु रखे गये हैं। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

फर्श पर फैला था खून ही खून, बुआ पर सात और दादी पर हथौड़े से एक वार; पोते साहिल ने इसलिए दोनों को मार डाला

मुरादाबाद:  मुरादाबाद में बुआ और दादी की हत्या करने वाले साहिल उर्फ सोनू ने हथौड़े ...