Breaking News

सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर आख़िरकार हुआ रिलीज़, बॉलीवुड फैंस हुए काफी शॉक

सलमान अपनी साउथ फिल्म गॉडफादर को लेकर चर्चा में है।  सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।फिल्म ‘गॉडफादर’ से सलमान खान और चिरंजीवी जुडे़ हैं, तो दर्शक इससे भरपूर एक्शन की उम्मीद कर सकते हैं. फिल्म के ट्रेलर से भी यही जाहिर होता है.

 

 

फिल्म गॉडफादर के ट्रेलर लांच इवेंट में सलमान खान ने कहा कि, देखिए, लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं लेकिन मैं साउथ जाना चाहता हूं। बात ये है कि अगर हम सब साथ काम करना शुरू कर देंगे, तो सोचिए कितने ज्यादा नंबर में लोग हमारे पास आएंगे।

फिल्म में सलमान कैमियो रोल में ही नजर आएंगे लेकिन फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस सबके बीच सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके बॉलीवुड फैंस काफी शाक्ड है।सलमाना खान, चिरंजीवी से स्नेह रखते हैं. चिरंजीवी ने बताया कि सल्लू भाई ने मैनेजर से कहा था, ‘क्या निर्माता चिरंजीवी के लिए मेरा प्यार और स्नेह खरीदना चाहते हैं. राम चरण और मैं जीवन भर सल्लू भाई के ऋणी रहेंगे.’

About News Room lko

Check Also

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट शिबाशीष सरकार ने ओटीटी एडिशन के साथ “टॉयफ़ा 2023” को किया रीलॉन्च

मुंबई। मिस्टर शिवाकुमार सुंदरम (सीईओ- पब्लिशिंग) और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ...