Breaking News

इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता “सैम-2022” का भव्य समापन, डेलही पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2022) का आज भव्य समापन हुआ। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड की छात्र टीम ने सैम-2022 की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया जबकि श्रीराम सेन्टेनियल स्कूल, आगरा, उत्तर प्रदेश ने रनरअप ट्राफी अपने नाम की। सैम-2022 का समापन उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में ‘पुरस्कार वितरण समारोह’के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रो गीता गांधी किंगडन ने प्रतिभागी छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। सैम-2020 की संयोजिका एवं सीएमएस जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों की अर्न्तनिहित क्षमताओं को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में सफल साबित हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

प्रवास और गतिशीलता बढ़ाने पर भारत और फिनलैंड ने किये संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर

इससे पहले, सैम-2022 के चौथे व अन्तिम दिन आयोजित बेहद आकर्षक सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट) में प्रतिभागी छात्रों ने मार्शल आर्ट प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चुस्ती-फूर्ती, कला-कौशल व तकनीक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं इण्डिया फिट एण्ड यंग का अभूतपूर्व संदेश दिया।विदित हो कि 11 से 14 दिसम्बर तक आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी 45 से अधिक छात्र टीमों ने सैम क्विजर्स (क्विज), सैम कुसाइन कानसर (फायरलेस कुकिंग), सैम ग्राफिटर्स (डूडल मेकिंग), सैम कान्क्लेव, सैम मेलोडी मैस्ट्रो (फैशन शो), सैम फ्लोर फ्यूजनिस्ट (रंगोली), सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग) एवं सैम मैरियोनेट मैजीशियन (कोरियोग्राफी) आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व प्रतिभा की चमक बिखेरी।

About Samar Saleel

Check Also

भूटिया ने एआईएफएफ के मौजूदा पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की, खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार बताया

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर ...