GST काउंसिल की 21 जून को 2 बजे मीटिंग होगी। इस मीटिंग में GST स्लैब को लेकर बड़ा निर्णय होने कि सम्भावना है। सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी स्लैब की रिस्ट्रक्चरिंग की जाएगी, यानी कई चीजों को 28 प्रतिशत से स्लैब से बाहर किया जा सकता है।
>> इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर पर 12 के बजाय सिर्फ 5 प्रतिशत GST लगाने पर निर्णय होने कि सम्भावना है।
>> इसके अतिरिक्त 28% GST रेट वाले कंज्यूमर आइटम्स पर भी रेट कटौती की आसार है।
>> इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियों ने टेलीविजन, एयर कंडिशनर (एसी) व रेफ्रिजरेटर पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को घटाकर 12 फीसदी करने की मांग की है।
>> सरकारी व प्राइवेट लॉटरी पर अभी एक दर तय होना कठिन लग रहा है।
>> लॉटरी पर बनी GoM में यूनिफार्म दरों पर अभी तक सहमति नहीं बनी है।
>> सरकारी लॉटरी पर 12% जबकि प्राइवेट लॉटरी पर 28% GST है।
इन फैसलों पर रहेगी सबकी नज़र
>> 50 करोड़ से ऊपर की B2B डील में इ-इनवॉइसिंग जरूरी करने पर मुहर लग सकती है।
>> जीएसटी चोरी रोकने के लिहाज से इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
>> जीएसटी घटने से सरकार के फेम 2 प्रोग्राम के बढ़ावा मिलेगा।
>> विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियां EV प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा सकती हैं
>> हालांकि 28 प्रतिशत स्लैब से ऑटोमोबाइल सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।