Breaking News

नवंबर में 1.67 लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन, खूब भरा सरकारी खजाना

बीते नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 15 प्रतिशत बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि नवंबर में कुल जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 30,420 करोड़ रुपये रहा, जबकि एसजीएसटी 38,226 करोड़ रुपये रहा।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नवंबर 2023 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,67,929 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 30,420 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 38,226 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 87,009 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,198 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,274 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित) रहा। इस साल नवंबर का संग्रह हालांकि अक्टूबर में जुटाए गए 1.72 लाख करोड़ रुपये से कम है, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है।

अक्टूबर महीने का हाल: इससे पहले अक्टूबर के महीने में ग्रॉस GST रेवेन्यू 1,72,003 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 30,062 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 38,171 करोड़ रुपये शामिल था। इसके अलावा आईजीएसटी 91,315 करोड़ रुपये और उपकर 12,456 करोड़ रुपये था। अक्टूबर, 2023 महीने का राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के GST रेवेन्यू से करीब 13 प्रतिशत अधिक था।

About News Desk (P)

Check Also

टमाटर के दाम घटने से शाकाहारी थाली चार फीसदी सस्ती, 31.2 रुपये रह गई कीमत, मांसाहारी में 12% तक कमी

श्रावण मास में अधिकांश लोगों के मांसाहार से परहेज करने की वजह से टमाटर और ...