Breaking News

हंसल मेहता ने किया कुणाल कामरा का बचाव, सुनाई आपबीती, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के समर्थन में सामने आए हैं। कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बारे में अपनी टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में लिखे गए एक पोस्ट में हंसल मेहता ने हिंसा और धमकी की निंदा की और 25 साल पहले अपनी डार्क कॉमेडी ‘दिल पे मत ले यार’ के साथ इसी तरह के अनुभव का सामना करने का अनुभव साझा किया।

IPL में अनसोल्ड रहा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, पूर्व पाकिस्तानी पेसर के बेटे को कीवी टीम में जगह

हंसल मेहता ने किया कुणाल कामरा का बचाव, सुनाई आपबीती, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

हंसल मेहता ने साझा किए विचार

हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘दुख की बात है कि कामरा के साथ जो हुआ, वह महाराष्ट्र के लिए नया नहीं है। मैं खुद इससे गुजरा हूं। उसी (तब अविभाजित) राजनीतिक दल के वफादारों ने मेरे कार्यालय में धावा बोल दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। मेरे साथ मारपीट की, मेरा चेहरा काला कर दिया और मुझे अपनी फिल्म के एक संवाद के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया- एक बुजुर्ग महिला के पैरों में गिरकर।’

बलिदान दिवस पर विशेष : स्मरण गांधीवादी क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी का, जिनके लिए कौमी एकता थी सर्वोपरि

हंसल मेहता का पोस्ट

विवाद को जन्म देने वाली घटना को याद करते हुए निर्देशक ने लिखा, ‘यह लाइन हानि पहुंचाने वाली नहीं थी, लगभग तुच्छ थी। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 27 अन्य कट्स के साथ पहले ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। माफी स्थल पर कम से कम 20 राजनीतिक हस्तियां पूरी ताकत के साथ पहुंचीं और उस घटना की देखरेख की, जिसे केवल सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने वाला कार्य ही कहा जा सकता है, जहां 10,000 लोग वहां मौजूद थे और मुंबई पुलिस चुपचाप देख रही थी।’

About News Desk (P)

Check Also

भारत के साथ लड़ाई में क्या चीन देगा पाकिस्तान का साथ? पूर्व आर्मी कमांडर ने जताई आशंका

नई दिल्ली:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर ...