Breaking News

देश में 99 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 1,43,709 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घटों के दौरान 22,065 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. अबतक देश में 1,43,709 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को कुल 34,477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 3,39,820 रह गई है. अब तक 94,22,636 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना वायरस के लिए सोमवार तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल टेस्ट कल किए गए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्षी पार्टियों से तोड़े 80 हजार नेता, एक लाख का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न रणनीतियां तैयार की है, ...