Breaking News

सात आदिवासियों के नरसंहार से जाहिर होता है कि हेमंत वोटबैंक की राजनीति करते है : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनते ही जंगलराज शुरू हो गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय जयसवाल ने बुधवार को कहा कि खुद को आदिवासियों का मसीहा कहने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी मूलवासी के नाम पर वोट की राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुए सात आदिवासियों के नरसंहार से जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन वोटबैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही हेमंत सोरेन ने पत्थलगड़ी का केस वापस लेकर अपराध को बढ़ावा देने का काम किया।

जिस तरह पश्चिमी सिंहभूम के बुरु गुलिकेरा गांव के सात निर्दोष ग्रामीणों की नृशंस हत्या हुई, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य की विधि व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। सरकार की पहली प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा होनी चाहिए। सरकार हत्यारों को अविलंब पकड़े और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

About News Room lko

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...