Breaking News

बल्ब लगाते वक्त करंट की चपेट में आए वरुण व श्रद्धा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये विडियो

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ओर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा कपूर बल्ब लगाते वक्त करंट की चपेट में आ जाती हैं. यह देख वरुण, श्रद्धा को बचाने के लिए उन्हें पकड़ते हैं, तभी वरुण को भी करंट लग जाता है

वरुण ने इस वीडियो में कैप्शन दिया है- “एक दूसरे को मत छुओ. नहीं तो आपको शॉक लग सकता है.” इस तरह दोनों एक्टर्स ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से लोगों को बताने की कोशिश की है कि एक-दूसरे से दूरी मेंटेन करके रखें और एक-दूसरे को न छुएं.दोनों का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसलिए यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

 

About News Room lko

Check Also

‘लीलो और स्टिच’ 23 मई से अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में होगी रिलीज़

Entertainment Desk। वो नन्हा, प्यारा, और थोड़ा शरारती एलियन (Aliens) अब आपके दिल चुराने और ...