- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, July 17, 2022
लखनऊ। DBS Montessori School के तत्वाधान में आज मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद थे। इस आयोजन में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर्ते हुए उन्हें साइकिल दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी। इस मौक़े पर, डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तम चरित्र और खेल-कूद के द्वारा मांसिक और शारीरिक विकास पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले छात्रों में अंजली शुक्ला, आयुश यादव, भव्या यादव, उत्कर्षधर दुबे, अंजली दुबे, अंशी मौर्या, दिप्ती यादव आयुश पलई और अभिनव तिवारी प्रमुख हैं। इस मौक़े पर डॉ. दिनेश शर्मा ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदैव अध्ययन करते रहने से ही कोई अध्यापक सफल बन सकता है। श्री शर्मा ने स्कूल के वातावरण और हरे-भरे क्षेत्र की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रबंधक डीबी चौहान, प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह तथा स्थानीय पार्षद राम कुमार वर्मा सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।