Breaking News

मध्य प्रदेश से आ रही बाढ़ की डरावनी तस्वीरें, शाह से हुई बातचीत में सीएम शिवराज ने मांगी सेना की मदद

ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्याेपुर सभी जगह भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियाें में बाढ़ आने के कारण भाेपाल व इंदाैर की तरफ जाने वाली ट्रेनाें काे रद्द कर दिया गया है। वहीं दतिया में सनकुआ पुल भी ढह गया है।

सीएम शिवराज सिंह (Shivraj singh) भी बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.बुधवार को सीएम शिवराज सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बाढ़ की स्थिति को लेकर बातचीत की.

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश नदियों के जल स्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि केंद्र राज्य को राहत कार्य के लिए पूरी मदद कर रहा है.

उधर भिंड के राैन में शासकीय हाई स्कूल की इमारत धराशायी हाे गई है। जबकि दतिया के सेवढ़ा में नए अस्पताल में पानी भर जाने के कारण ओपीडी बंद करना पड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान सीएम हाउस से एयरपाेर्ट के लिए रवाना हाे चुके हैं, वह अगले 45 मिनट में ग्वालियर पहुंचेंगे।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...