चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के करीबी सुरेश रैना को अपने कप्तान की ‘कमी ही नहीं खलती’ बल्कि वह राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स की कप्तानी से उन्हें हटाये जाने के तरीके से भी काफी निराश हैं। रैना ने कहा, ‘‘मैं निराश था। उन्होंने देश के लिये और आईपीएल टीमों के लिये इतना अच्छा काम किया है। उनका हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए। यह मेरे कहने की बात नहीं है बल्कि पूरी दुनिया यही कहती है।’’ धोनी ने अभी तक 87 के स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में महज 61 रन जुटाये हैं जिससे चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है। रैना ने कहा, ‘‘भारतीय टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बाद आप जान जाते हो कि मुश्किल दौर में क्या होता है। उनका (धोनी) बतौर खिलाड़ी सम्मान किया जाना चाहिए।
Tags disappointed IPL10 mahendra singh dhoni Suresh Raina
Check Also
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...