Breaking News

ICSE ने की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल, 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द

देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा या तो स्थगित या कैंसिल कर दी है.

इसी कड़ी में अब ICSE बोर्ड ने भी 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. बता दें कि पहले 10वीं के छात्रों की परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी.  गौरतलब है कि आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी.

बता दें कि इससे पहले ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं. बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

टीएमयू वोकाबैडिक्ट्स में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से ...