Breaking News

कुछ स्वादिष्ट खाने का मना हैं तो आज ही घर पर बनाए गार्लिक लच्छा पराठा

गार्लिक लच्छा पराठा बनाने की सामग्री

– 11/2 कप मैदा

– नमक (स्वादानुसार)

– 1/2 कप पानी

 

– 2 टेबलस्पून घी

– चुटकी भर जीरा पाउडर

– चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर

– 3-4 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ)

– 3-4 टेबलस्पून धनिया पत्ता (कटा हुआ)

– बटर (सीखने के लिए)

गार्लिक लच्छा पराठा बनाने की विधि

– गार्लिक लच्छा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और नमक डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।

– जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे पानी डालकर अच्छी तरह गूंथ लें।

– जब मैदा अच्छी तरह से गूंथ जाए, तो उसे 20 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें।

– 20 मिनट बाद अब उसके छोटे-छोटे लोई बना लें।

– जब लो अच्छी तरह से बन जाए, तो उसे मैदा लगाते हुए गोलाकार में बेले।

– जब मैदा को अच्छी तरह बेल ले, तो उसके ऊपर वाले परत पर घी लगाकर चारों तरफ फैला दें।

– जब घी अच्छी तरह पराठे के ऊपर फैल जाए, तो उसके ऊपर जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर उसे भी चारों ओर फैला लें।

– जब पराठा अच्छी तरह से बन जाए, तो उसे दही, स्वादिष्ट सब्जी या टमाटर सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

भाई दूज पर घर आ रहे हैं मेहमान तो डिनर में शामिल करें ये व्यंजन, फटाफट हो जाएंगे तैयार

भाई दूज 3 नवंबर 2024 को मनाई जा रही है। भाई दूज के मौके पर ...