Breaking News

महासमिति द्वारा मूर्तियों का विसर्जन

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्री गणेश लक्ष्मी व अन्य मुर्तियों को गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार ग्रामीण अंचल के क्षेत्र से एकत्र कर कुड़िया घाट में निर्धारित स्थल पर विसर्जन का शुभारंभ कर दिया है। आज विनम्र खंड 3 ,सुलभ आवास योजना विस्तार, विराम खंड ,विकास खंड, विवेक खंड, विशाल खंड, विपुल खंड ,विनय खंड 5,विनीत खंड 6 ,2 आदि समितियों के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा एकत्र की गई 50000 से अधिक मूर्तियों को विसर्जित किया गया।

यह अभियान लगातार एक सप्ताह तक लगातार चलता रहेगा।महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह और महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने सभी समितियों से आग्रह किया है कि प्रतिदिन मूर्तियों का एकत्रीकरण करके निश्चित स्थान पर महासमिति द्वारा चिन्हित गाड़ियों पर पहुचाएं ताकि मुर्तियों को ससम्मान विसर्जित किया जा सके। इस संबंध में महासचिव ने विशेष रूप से माताओं बहनों व बच्चों को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

आज के विसर्जन कार्यक्रम में डॉ राघवेंद्र शुक्ल महासचिव, आलोक मिश्र,सी जी नायर,डॉ पशुपति पांडेय सचिव,अमित शर्मा आई टी प्रभारी,घनश्याम पांडेय, कमल प्रकाश के के पांडेय, नन्दिनी मिश्र, मनोज मिश्रा, अजय तिवारी, सुमित,तेज, अमरनाथ गुप्ता, ऋषभ, विजय आदि लोग इस विसर्जन कार्य में सहभागी रहे।

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...